इसराइल की सेना ने दावा किया है कि गाजा में उसका सैन्य अभियान हमास को नष्ट करने के अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रहा है. गाजा में इसराइली सेना और हमास चरमपंथियों के बीच दो महीने से संघर्ष चल रहा है. इस संघर्ष में अब तक 18 हज़ार से अधिक फ़लस्तीनी मारे गए हैं जबकि 45 हज़ार से अधिक घायल हैं.
इसराइल के सेना प्रमुख जनरल हेरज़ी हालेवी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा है कि ऐसे संकेत हैं कि हमास बिखर रहा है.
उन्होंने कहा कि सैन्य अभियान को और तेज़ी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए.
इसराइल और हमास के बीच दक्षिणी गाजा के ख़ान यूनिस शहर में भीषण लड़ाइयां चल रही हैं. इसराइल ने ख़ान यूनिस के मुख्य इलाक़ों में रहने वाले लोगों से शहर को खाली करने के लिए कहा है.
बीती रात ख़ान यूनिस में भारी बमबारी हुई है. इसी बीच इसराइली सेना प्रमुख ने कहा है कि सैन्य अभियान को और तीव्र किया जाएगा.
वहीं एक शीर्ष संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने कहा है कि गाजा की आधी आबादी भुखमरी की शिकार है.
यरूशलम में चश्मदीदों के मुताबिक ख़ान यूनिस में बीती रात ‘ख़ौफ़’ की रात रही. रात भर बमबारी और भीषण लड़ाइयों का शोर होता रहा.
हमास का कहना है कि रफ़ाह की तरफ़ जाने वाली सड़क पर भी भीषण लड़ाई छिड़ी है. ये ग़ज़ा का बिलकुल दक्षिणी इलाक़ा है और लाखों फ़लस्तीनी अन्य इलाकों से भागकर यहां पहुंचे हैं.
इसी बीच ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इसराइल की तरफ़ जाने वाले किसी भी जहाज़ को निशाना बनाने की चेतावनी दी है जिसकी वजह से संघर्ष के क्षेत्र में फैलने की आशंका बढ़ गई है.
Compiled: up18 News