इजरायल के पीएम ने रूसी राष्‍ट्रपति से कहा, हमास के पूरी तरह से खात्‍मे तक हम नहीं रुकने वाले

Exclusive

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (पहले ट्वीटर) पर इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल पर इस बातचीत के बारे में बताया गया. कहा गया, ‘प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इजरायल पर क्रूर और घृणित हत्यारों द्वारा हमला किया गया था, वे दृढ़ संकल्पित और एकजुट होकर युद्ध के लिए आए थे. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट नहीं कर देते.’

पोस्‍ट में आगे कहा गया कि पीएम नेतन्याहू ने रूसी राष्ट्रपति से कहा कि इजरायली सेना तब तक पीछे नहीं हटेगी जब तक वे हमास को खत्म नहीं कर देते.

रक्‍तपात को रोकने के लिए इजरायल से बातचीत

रूसी विदेश मंत्रालय के अनुसार, टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पुतिन ने गाजा पट्टी में रक्तपात को और अधिक बढ़ने से रोकने के लिए रूस द्वारा उठाए जा रहे उपायों पर प्रकाश डाला. रूस के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्‍ट डालकर बताया, ‘व्लादिमीर पुतिन ने इजरायल राज्य के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बात की. राष्ट्रपति पुतिन ने गाजा पट्टी में हिंसा को और बढ़ने से रोकने के लिए रूस द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी.’

इजरायल को बताया फिलिस्‍तीन, मिस्‍त्र, ईरान का पक्ष

मॉस्को ने कहा कि बातचीत इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के क्रूर बढ़ने से उत्पन्न संकट की स्थिति पर केंद्रित थी. रूसी राष्‍ट्रपति के दफ्तर क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, ‘इजरायली पक्ष को फिलिस्तीन, मिस्र, ईरान और सीरिया के नेताओं के साथ आज हुए टेलीफोन पर बातचीत के आवश्यक बिंदुओं के बारे में विशेष रूप से सूचित किया गया था.”

Compiled: up18 News