इजरायल का कहना है कि उत्तरी गाजा में उसने काफी अहम हमले लॉन्च किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रविवार को उत्तरी गाजा में बड़े पैमने पर हमले और एयरस्ट्राइक किए गए.
इजरायली सेना ने क्या कहा है
-IDF ने गाजा शहर को चारों ओर से घेर लिया है और इसे उत्तरी और दक्षिणी गाजा में बांट दिया गया है.
-इजरायली सेना गज़ा में भूमध्य सागर के तट पहुंच चुकी है.
-इजरायल अभी भी उत्तरी गाजा और ग़ज़ा शहर के निवासियों को दक्षिण की ओर जाने के लिए “एक कॉरिडोर” दे रहा है.
-इजरायल ने कहा है कि वह “गाजा पर ज़ोरदार हमला करना जारी रखेगा और उत्तरी गाजा और गाजा शहर में हम जमीनी हमले जारी रखेंगे”
गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सात अक्टूबर से अब तक यहां 10 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.
गाजा से संपर्क टूटा
फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट चैरिटी नामक संस्था ने बताया है कि युद्ध शुरू होने के बाद ये तीसरा मौका है जब गाजा से संपर्क टूट गया है और वो अपने ग्राउंड पर मौजूद टीमों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
इन ख़बरों पर अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा है कि वह गाजा में एक बार फिर कम्युनिकेशन ब्लैकआउट के साथ-साथ तेज़ बमबारी की ख़बर सुनकर बेहद चिंतित हैं.
उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा है कि “फोन या इंटरनेट कनेक्शन के बिना लोग अस्पताल या एंबुलेंस से संपर्क नहीं कर पाएंगे. ऐसे में संचार के सभी चैनल तुरंत खोले जाने चाहिए.” वहीं, इंटरनेट मॉनिटरिंग ग्रुप नेट ब्लॉक्स ने लिखा है कि ये पिछले एक महीने में तीसरा कम्युनिकेशन ब्लैकआउट है.
Compiled: up18 News