इमरान ख़ान ने किया जल्द चुनाव कराने के लिए मार्च करने का ऐलान

INTERNATIONAL

इमरान ख़ान ने कहा है, “हम लिबर्टी चौक पर इकट्ठे होंगे और इस्लामाबाद की ओर मार्च करेंगे. ये एक शांतिपूर्ण मार्च होगा. हम किसी से झगड़ा करने नहीं जा रहे हैं. हम किसी तरह का कानून नहीं तोड़ेंगे. हम रेड ज़ोन में प्रवेश नहीं करेंगे.” ख़ान ने कहा है कि ये मार्च जीटी रोड से होता हुआ जाएगा जिसमें पाकिस्तानी अवाम के हर तबके और वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे.

इस मौके पर उन्होंने सरकार को याद दिलाया कि उनकी सरकार ने मौलाना फज़लुर रहमान, बिलाबल भुट्टो और मरियम नवाज़ की ओर से दो बार मार्च किए जाने के बाद भी किसी तरह की अड़चनें पैदा नहीं की थीं.

इस ऐलान के बाद पाकिस्तान सरकार ने इमरान ख़ान से कहा है कि लॉन्ग मार्च के दौरान इस्लामाबाद में कानून-व्यवस्था के लिए किसी भी तरह की चुनौती खड़ी करने से बचा जाए.

पाकिस्तान के गृह मंत्री राना सना उल्लाह ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि पीटीआई को संघीय राजधानी इस्लामाबाद में शांति व्यवस्था बिगाड़ने से रोकने के लिए सभी ज़रूरी इंतज़ाम किए जा रहे हैं.

-एजेंसी