जहाज से कब्जे में लिए 5 भारतीय ईरान ने रिहा किए, आज होंगे भारत रवाना

National

ईरान ने कब्जे में लिए गए जहाज एमएससी एरीज से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया है. इन पांच भारतीय नागरिकों को आज शाम ईरान से भारत के लिए रवाना कर दिया जाएगा. ईरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी.

ईरान की नौसेना ने 13 अप्रैल को भारत आ रहे मालवाहक जहाज़ एमएससी एरीज़ को ज़ब्त कर लिया था. जहाज में चालक दल के 25 सदस्य हैं. इनमें से 17 भारतीय नागरिक हैं.

इसराइल के साथ जारी तनाव के बीच ईरान ने यह कार्रवाई की. इस जहाज़ का मालिक एक इसराइली व्यवसायी हैं. जहाज के चालक दल में एकमात्र महिला कैडेट एन टेसा जोसेफ़ भी शामिल थीं. इन्हें जहाज़ ज़ब्त करने के कुछ दिन बाद रिहा कर दिया गया था.

-एजेंसी