ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन पर दूसरे व्यक्ति को सरेआम मौत की सज़ा

INTERNATIONAL

सरकार विरोधी प्रदर्शन को लेकर बीते गुरुवार को मोहसिन शेकारी को फांसी पर लटकाया गया था.
तब ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा था, “ईरान शासन की ओर से अपने ही लोगों ख़िलाफ़ की जा रही हिंसा पर दुनिया आंखें मूंदकर नहीं रह सकती है.”

विरोध प्रदर्शन

ईरान में बीते करीब तीन महीने से सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसकी शुरुआत 22 साल की महसा अमीनी की मौत के बाद हुई. महसा को ईरान की मोरेलिटी पुलिस ने हिरासत में लिया था. बाद में उनकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने महसा को हिरासत में लेने की वजह बताई थी कि उन्होंने हिजाब ठीक तरह से नहीं पहना था. महसा की मौत राजधानी तेहरान में हुई थी. उनकी मौत के बाद देश के 31 राज्यों के करीब 160 शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.

विरोध प्रदर्शनों को ईरान की सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है.

Compiled: up18 News