ईरान ने की पाकिस्तान पर जवाबी हमले की तैयारी, बैलिस्टिक मिसाइलें तैनात

INTERNATIONAL

ईरान ने बुधवार को आधी रात करीब 2 बजे पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत में कोह-ए-सब्ज क्षेत्र में एयर स्ट्राइक कर दी थी। ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर हमला कर दिया और वो भी बिना किसी चेतावनी के। ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने भी ईरान से बदला लेते हुए आज जल्द सुबह ईरान में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में ऐसे ठिकानों पर हमले किए जहाँ बलोच उग्रवादी छिपे हुए थे।

पाकिस्तानी एयर फोर्स ने ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए। अब ईरान पाकिस्तान के जवाबी हमले के बाद कुछ ऐसा करने जा रहा है जिससे दोनों देशों के बीच युद्ध भी शुरू हो सकता है।

-एजेंसी