आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा बनेंगे यूपी के कार्यवाहक डीजीपी

Regional

आरके विश्वकर्मा यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हैं। वह 15 फरवरी 2020 से डीजी इंटेलीजेंस के पद पर कार्यरत थे। सीनियरिटी के हिसाब से इस पद के मुख्य दावेदारों की सूची में वह सबसे ऊपर हैं। आईपीएस लॉबी में उनकी बेदाग छवि है। आरके विश्वकर्मा 2023 मई में रिटायर होंगे।

12 मई 2022 को कार्यभार ग्रहण करने वाले DGP डीएस चौहान का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। वह DGP समेत डीजी इंटेलीजेंस और डायरेक्टर विजलेंस का पद भी संभाल रहे थे। वहीं यूपी के नए DGP आरके विश्वकर्मा होंगे। वे आज से प्रदेश के डीजीपी का चार्ज संभालेंगे।

डीजी रैंक के पांच अफसरों का तबादला, प्रशांत कुमार को क्राइम और ईओडब्ल्यू की भी मिली जिम्मेदारी

लखनऊ। एडीजी प्रशांत कुमार को स्पेशल डीजी के पद पर प्रोन्नत होने के बाद कानून व्यवस्था और अपराध का स्पेशल डीजी बनाया गया ,

डीजी सीबीसीआईडी विजय कुमार को निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया ,

डीजी जेल आनंद कुमार को हटाकर कोआपरेटिव सेल भेजा गया,

डीजी पावर कार्पोरेशन एसएन साबत को डीजी जेल बनाया गया ,

एडीजी क्राइम रहे एमके बशाल को स्पेशल डीजी पावर कार्पोरेशन बनाया गया है।