आईपीएल: गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना

SPORTS

आईपीएल 2024 के दौरान खेले गए अपने दूसरे मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ मैदान में उतरी थी. टीम पर जानबूझकर धीमी गति से खेलने का आरोप है.

यही वजह है कि टीम के कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को जुर्माने के रूप में 12 लाख रुपये भरने होंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग ने नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है. नोटिस में लिखा है, ”चूंकी ये टीम की पहली ग़लती थी, ऐसे में आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत उन पर न्यूनतम जुर्माना लगाया गया है.”

सीएसके से हार का भी करना पड़ा सामना

मुंबई इंडियन्स के ख़िलाफ़ अपनी पहली जीत के बाद गुजरात टाइटन्स को हार का सामना करना पड़ा. मंगलवार को टीम चेन्नई सुपकरिंग्स के ख़िलाफ़ मैदान में उतरी थी.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने छह विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए जब गुजरात टाइटन्स पिच पर उतरी तो टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 143 रन ही जोड़ सकी.

-एजेंसी