राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2023 का 8वां मुकाबला आज यानी 5 अप्रैल को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला-पहला मैच जीतकर गुवाहाटी आ रही हैं। इसका मतलब संजू सैमसन और शिखर धवन की टीम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मैदान में उतरेगी। राजस्थान और पंजाब यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में अपनी पकड़ और कसना चाहेगी। ऐसे में मैच टक्कर का हो सकता है। तो आइये इसी के साथ जानते हैं कि शाम को होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।
पिच रिपोर्ट
गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच का मिजाज अभी तक सपाट ही रहा है, जहां गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है। बल्लेबाज यहां पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स खेलने से नहीं चूकेंगे। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करते हुए विशाल टारगेट रखना चाहेगी।
वेदर रिपोर्ट
गुवाहाटी के अगर मौसम की बात करें तो, आज यानी 5 अप्रैल को गुवाहाटी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री होने वाला है जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री। ह्यूमिडिटी 76 प्रतिशत तक हो सकती है। जबकि 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। हालांकि बारिश के आसार लगभग ना के बराबर है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला बिना किसी रुकावट के पूरा हो सकता है।
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरनसिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋषि धवन, अथर्व ताइडे, राज बाजवा, शिवम सिंह
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रेयान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.