आगरा: मंजीरे और मृदंग के भक्तिमय संगीत पर हरे कृष्णा, हरे रामा… का कीर्तन। समस्त शहरवासियों को श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए निमंत्रण देने निकले भक्ति में झूमते श्रद्धालु। हरि बोल के जयकारों के साथ एक जुलाई को आयोजित की जा रही श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के लिए आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ आज बल्केश्वर महादेव मंदिर से किया गया। जिसमें भक्तों ने श्रद्धा-भाव के साथ भाग लिया। आमंत्रण यात्रा का बल्केश्वर बाजार, कमला नगर मार्केट, मुगल रोड होते हुए रश्मि नगर स्थित इस्कॉन मंदिर पर समापन किया गया।

कमला नगर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप के निर्देशन में निकाली गई आमंत्रण यात्रा में संगीतमय कीर्तन पर नृत्य करते हुए सभी भक्तों को श्री जगन्नाथ यात्रा का निमंत्रण दिया गया। जहां से आमंत्रण यात्रा गुजरी, लोग अपने काम भूल कर हरि नाम के कीर्तन में शामिल हो गए।
राहुल बंसल ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा में यूक्रेन, रशिया, आस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देशों व भारत के विभिन्न प्रदेशों के भक्तजन भाग लेंगे। रथ को रस्सी से खींचकर भक्त बल्केश्वर महादेव मंदिर से इस्कॉन मंदिर कमला नगर तक लेकर आएंगे।
इस अवसर पर शैलेन्द्र अगवाल, संजीव मित्तल, कांता प्रसाद अग्रवाल, आशु मित्तल, सुशील अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, अमित बंसल, विकास बंसल ‘लड्डू’, शरद सिंघल, विपिन अग्रवाल, नवल शर्मा, ऋषभ अग्रवाल, राजीव मल्होत्रा, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, इदेश गोयल, गौरव अग्रवाल, हर्ष खटाना, संजय कुकरेजा, अनिल गुप्ता, रमेश यादव, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।