ट्विटर को लेकर एलन मस्क और जैक डोर्सी के बीच चल रही है दिलचस्प बहस

Business

एलन मस्क ने सबसे पहले ट्वीट किया, “ट्विटर को दुनिया के बारे में जानकारी देने का अब तक का सबसे सटीक सोर्स बनने की ज़रूरत है. यही हमारा मिशन है.”
इसके जवाब में ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने ट्वीट किया- “किसके मुताबिक़ सटीक?”

इस पर मस्क ने लिखा-“ट्विटर के लोगों के मुताबिक़ जिसे वो कम्युनिटी नोट (पहले बर्डवॉच के नाम से जाना जाने वाला) के ज़रिए बताते हैं.”

इसके जवाब में डोर्सी ने लिखा-“मुझे अभी भी लगता है कम्युनिटी नोट से ‘बर्डवॉच’ काफ़ी बेहतर नाम है. हमारा उद्देश्य ‘अधिक सूचना देने वाला प्लेटफॉर्म’ होना चाहिए.

इस पर मस्क ने कहा- “बर्डवॉच नाम मुझे पसंद नहीं है.”
फिर डोर्सी कहते हैं-“कम्युनिटी नोट फेसबुक की ओर से इस्तेमाल किया जाने वाला बेहद उबाऊ नाम है.”

ये बहस यहीं नहीं रुकती मस्क डोर्सी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखते हैं कि “हर नाम में ‘बर्ड’शब्द होने की ज़रूरत नहीं है. कई सारे बर्ड-ग्रुप ट्विटर के अंदर भी एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. ये एंग्री बर्ड हैं.”

जब से एलन मस्क और ट्विटर के बीच डील हुई है तब से हर दिन मस्क ट्विटर को लेकर नई-नी जानकारी साझा कर रहे हैं. बीते दिनों कुछ देशों में ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च कर दिया. मस्क ने ऐलान किया है कि हर वैरिफ़ाइड अकाउंट को 8 डॉलर फीस भरनी होगी.

इसके अलावा मस्क के आने के बाद ट्विटर से कई लोगों को नौकरी से निकाला गया है, जिनमें ज्यादातर भारतीय कर्मचारी शामिल हैं.

Compiled: up18 News