डबल इंजन की रफ़्तार से दौड़ रही महंगाई, मोदी-मोदी की जगह टमाटर दाल चिल्ला रहे लोग

Regional

टमाटर पहले से ‘लाल’ मिर्ची भी 400 के पार, दालो में लगी आग

आगरा। दाल, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च के दाम ने आपका बजट बिगाड़ दिया होगा लेकिन आपको घबराना नहीं है, पेट्रोल के दाम पर जब सौ रुपये लीटर हुए थे तब आपने जो प्रतिज्ञा की थी, उसे दोहराना है। याद करते रहना है कि मोदी जी के लिए हम तीन सौ रुपए लीटर पेट्रोल खरीदेंगे। ये प्रतिज्ञा अगर याद आ गई तो आपको 150-160 रुपया किलो टमाटर बिल्कुल महंगा नहीं लगेगा।

उम्मीद है आई टी सेल ने अब तक आपको समझा दिया होगा कि टमाटर के महंगे रेट से आप बहुत कुछ कर सकते हैं। अगर आप एऊ हैं तो घर से टमाटर के पैसे लेकर निकलिए और दस बारह विधायक खरीदते हुए लौट आइये। टमाटर खरीदने की क्या जरूरत है। अगर आप गोदी मीडिया के एंकर हैं तो टमाटर खरीदने के पैसे से विदेश जाने के टिकट खरीद लीजिए और वहां के मॉल में जाकर साबित कर दीजिए कि भारत का टमाटर अमरीका से सस्ता है और अमरीका में भारत का नाम हो रहा है। आप लोग टमाटर-टमाटर ज्यादा न करें। आम तौर पर मानसून के मौसम में हरी सब्जियों और फलों के दाम बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार तो मानो महंगाई का ब्रेक ही फेल गया हो। सब्जियों के दाम डबल इंजन की रफ्तार से भाग रहे हैं ।

टमाटर की कीमत 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है। प्याज की कीमतें भी दिल्ली -एनसीआर में 40 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। अब मिर्च की कीमत भी लोगों को रुलाने लगी है। अदरक- हरी मिर्च की कीमत 400 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है।

टाइम्स आॅफ इंडिया के मुताबिक चेन्नई में हरी मिर्च 100 रुपये तो कोलकाता में 350-400 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं अदरक भी 350 रुपये किलो बिक रहा है। जो टमाटर एक महीने पहले 10-15 रुपये किलो बिक रहा था वह अब 100-150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।

टमाटर के बाद मिर्च के दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। मंडी में मिर्च के दाम भी 400 रुपये के पार जा रहे हैं। देश के अधिकांश हिस्सों में हरी मिर्च की कीमत 300 से 400 रुपये किलो पर पहुंच चुकी है। वहीं आने वाले दिनों में कीमत और बढ़ने की उम्मीद है।

चेन्नई में हरी मिर्च की कीमत 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है तो वहीं कोलकाता में इसका दाम 400 रुपये किलो पर है। देश के अधिकांश इलाके में बारिश की वजह से फसल प्रभावित हो रही है। वहीं सामानों का ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित हो रहा है। जिसकी वजह से सब्जियों की कीमत बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि हरी मिर्च की डिमांड मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से आने वाले माल से पूरी होती है, लेकिन बारिश की वजह से इसकी आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है। डिमांड के मुकाबले आपूर्ति में कमी कीमत में बढ़ोतरी की बड़ी वजह है। वहीं बारिश से फसल भी खराब हो रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में किसानों ने पिछली फसल से हुए नुकसान के कारण अन्य फसलों का उत्पादन करना शुरू कर दिया। इन सबका असर मिर्च की कीमत पर पड़ रहा है। माना जा रहा है कि अगले 15 दिनों में कीमत और बढ़ेगी। वहीं 15 अगस्त के बाद कीमत में कमी ने की संभावना है।

बारिश के कारण टमाटर समेत हरी सब्जियों की कमी है। 15 अगस्त के बाद जब नया माल आएगा तब कीमत कम होने की उम्मीद है। सरकार उपभोक्ताओं के लिए दाल सस्ती करना चाहती है। महंगाई रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद बाजार पर असर नहीं दिख रहा।

थोक बाजार में तुवर दाल के दाम में 200 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल आ गया। आगरा अनाज मंडी में भी तुवर के दाम 100 रुपये बढ़ गए। तीन दिन से लगातार दाम बढ़ रहे हैं। थोक में अच्छी क्वालिटी की तुवर 130 से लेकर147 रुपये प्रति किलो तक बिकने लगी है।

वहीं मोतीगंज में इसके दाम नीचे में 140 और ऊपर में 160 रुपये प्रति किलो तक बोले जा रहे हैं। तुवर की सप्लाई भी तंग है और मिलें भी कम खरीदी कर रही हैं। ऐसे में बाजार में दाल का स्टाक कमजोर पड़ रहा है। वहीं अब सब्जियां महंगी होने से बाजार में दालों की उपभोक्ता मांग निकल रही है। अब सरकार जब भी बफर स्टाक से तुवर बिक्री करेगी, तब ही मंदी आ सकेगी। हालांकि, आगे सरकार जमाखोरों और स्टाक लिमिट नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही कर सकती है। इसके लिए केंद्र की निर्भरता राज्यों पर रहेगी। राज्य सरकारें कितना सहयोग करती है, यह देखने वाली बात रही है।

अफ्रीका में तुवर की फसल इस बार अच्छी स्थिति में है। जब तक अफ्रीका की तुवर बाजारों में नहीं दिखती तब तक बाजार घटना मुश्किल है।

तुवर महाराष्ट्र सफेद 10200-10400, कर्नाटक तुवर 10400-10600, निमाड़ी तुवर 8700-10000, तुवर दाल 11700-11900, मीडियम 12600-12700, बेस्ट 13000-13100, ए. बेस्ट 14000-14200, ब्रांडेड तुवर दाल 14700 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई।

दालों के भाव – चना दाल 6650-6750, मीडियम 6850-6950, बेस्ट 7050-7150, मसूर दाल 7050-7150, बेस्ट 7250-7350, मूंग दाल 9150-9250, बेस्ट 9350-9450, मूंग मोगर 9800-9900, बेस्ट 10000-10100, तुवर दाल 11700-11900, मीडियम 12600-12700, बेस्ट 13000-13100, ए. बेस्ट 14000-14200, ब्रांडेड तुवर दाल 14700, उड़द दाल 9700-9800, बेस्ट 9800-10000, उड़द मोगर 10700-10800, बेस्ट 10900-11000 रुपये।

आगरा मोतीगंज थोक बाजार।