INDvSA: 9 जून से शुरू हो रही है टी-20 सीरीज, क्या दिखेगा ‘कुलचा’ का कमाल?

SPORTS

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही पांच मैच की टी-20 सीरीज में ‘कुलचा’ का कमाल दिखेगा। जहां कुलदीप यादव की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है तो युजवेंद्र भी पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे। विरोधी कप्तान बावुमा ने इन दो अनुभवी स्पिनर्स के खिलाफ खास रणनीति बनाई है। उन्हें विश्वास है कि इस जोड़ी का सामना करने में कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी।

T-20I में कुलचा का प्रदर्शन

कुलदीप यादव ने 24 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 41 विकेट लिए हैं। इकॉनमी 7.07 की रही है।
युजवेंद्र चहल ने 54 टी-20 इंटरनैशनल मैच में 68 विकेट लिए हैं। इकॉनमी 8.18 रही है।

WC 2019 के बाद बिछड़ गए थे

साल 2019 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद कुलचा की जोड़ी टूट गई थी। करीब दो साल बाद पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में इन दोनों स्पिनर को एक साथ टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। दोनों ही स्पिनर ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में शानदार खेल दिखाया था।

दोनों ने IPL में मचाया था गदर

आरसीबी से इस बार राजस्थान रॉयल्स में आए युजवेंद्र चहल 17 मैचों में कुल 27 विकेट लेकर पर्पल कैप के हकदार बनें। दूसरी ओर केकेआर से रिलीज किए गए कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स से खेले। नई टीम में जाते ही उनका खोया आत्मविश्वास लौट आया।

चाइनामैन ने भी 14 मैचों में 21 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया। इसी खेल के बूते उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है।

ऐसा है टी-20 शेड्यूल

पहला टी-20, 9 जून, दिल्ली
दूसरा टी-20, 12 जून, कटक
तीसरा टी-20, 14 जून, विजाग
चौथा टी-20, 17 जून, राजकोट
पांचवां टी-20, 19 जून, बेंगलुरु

सारे मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 7 बजे से खेले जाएंगे

-एजेंसियां