इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री प्रबोवो सुबिआंतो होंगे देश के अगले राष्‍ट्रपति

INTERNATIONAL

चुनाव आयोग की ओर से नतीज़े का एलान होने के बाद सुबिआंतो ने कहा, “जो हमें वोट नहीं करते, उन्होंने हमें एक मौक़ा दिया है. हम साबित करेंगे कि हम ऐसे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति हैं, जो इंडोनेशिया के लोगों के भले के लिए हर संभव कड़ी मेहनत करेंगे.”

हालांकि उनके दोनों प्रतिद्वंद्वियों अनीस बसवेडन और गंजर प्रणोवो ने इस नतीज़े को चुनौती देने का एलान किया है.
72 साल के प्रबोवो सुबिआंतो पर सेना के अधिकारी रहने के दौरान मानवाधिकार उल्लंघन के कई आरोप लगे थे लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के लिए किए गए प्रचार के दौरान उन्होंने अपनी छवि सुधारने के लिए सोशल मीडिया पर काफी मेहनत की. उनके प्रचार में युवाओं को लुभाने की खूब कोशिश की गई.

प्रबोवो सुबिआंतो इस साल अक्टूबर में मौजूदा राष्ट्रपति जोको विडोडो से इस पद की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. इंडोनेशिया के 20.5 करोड़ वोटरों में से 80 प्रतिशत ने 14 फरवरी को मतदान किया था.

-एजेंसी