इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के बेटे-बहू ने किया खुशनुमा मौसम में ताज का दीदार, अभिभूत नजर आए

Regional

बता दें जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमान ताजमहल के दीदार के लिए आज से आना शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के पुत्र कीसेंग पैनरेपए और पुत्रवधू के साथ प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ताजमहल के दीदार करने के लिए पहुंचे। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों के ताज में प्रवेश कराया गया। दोनों ने बारिश के साथ हुआ खुशनुमा मौसम में ताजमहल का दीदार किया। ताज की स्थापत्य कला, शाहजहां और मुमताज का इतिहास जाना। फिर मुख्य गुंबद पर उन्होंने मुमताज और शाहजहां की कब्र देखी। इसके बाद ताजमहल पर फोटोग्राफी भी कराई।

बता दें कि जी-20 सम्मेलन में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों और उनकी टीम के ताजमहल देखने की संभावना के चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने शुक्रवार की छुट्टी में ताजमहल में साफ सफाई और रंगाई पुताई का कार्य पूरा कर लिया है। ताजमहल के सेंट्रल टैंक और नहर के साथ मस्जिद के टैंक में भी पानी बदला गया है। नहर और सेंट्रल टैंक में नीले रंग का पेंट करने के बाद स्वच्छ पानी भरवाया गया है।

Compiled: up18 News