एशियाई इनडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: भारत के तजिंदर पाल सिंह तूर ने जीता गोल्ड मेडल

SPORTS

भारत के ही करनवीर सिंह ने 19.37 मीटर गोला फेंक कर सिल्वर मेडल जीता है. पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतिस्पर्धा में प्रवीण चित्रवेल ने भी 16.98 मीटर कूद कर सिल्वर मेडल जीता है.

शुक्रवार को हुई इस प्रतिस्पर्धा में तूर ने तीसरे और पांचवें प्रयास में ये प्रदर्शन किया. हालांकि पहले प्रयास में वे फाउल कर बैठे थे.

एएनआई के अनुसार, इनडोर फॉर्मेट में यह तूर के करियर का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. वो आउटडोर फॉर्मेट में भारत के नेशनल रिकॉर्ड धारक भी हैं.

इस चैंपियन​शिप में तूर का अब तक का पहला गोल्ड मेडल है. 2018 में आयोजित इस चैंपियन​शिप के पिछले सत्र में तूर ने 19.18 मीटर गोला फेंक कर सिल्वर मेडल जीता था.

ओलंपिक्सडॉटकॉम वेबसाइट के अनुसार तूर 2018 के एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता और 2019 के एशियाई चैंपियन भी हैं.

Compiled: up18 News