पूर्वी लद्दाख में सीमा पर मौजूद गतिरोध को लेकर भारत और चीन के बीच 16वें दौर की सैन्य वार्ता की जा रही है. इस बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा है कि उकसावे वाली कार्रवाई पर चीन को भारतीय फाइटर जेट जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि जब भी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स के फाइटर जेट सीमा के करीब आएंगे तो भारतीय वायुसेना तुरंत इस बात की जवाब देगी और स्थिति से निपटने के लिए लड़ाकू विमान तैयार रहेंगे.
ये बात उन्होंने भारत चीन के बीच चल रही 16वें दौर की सैन्य वार्ता से ठीक पहले एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में आज कही है. उन्होंने इस इंटरव्यू ने आगे कहा कि हम चीन के एयरक्राफ्ट्स पर पैनी नजर रखे हुए हैं और जैसे ही हमें पता चलेगा की चीन के फाइटर जेट हमारी सीमा के करीब आ रहे हैं तो हम भी अपने फाइटर जेट तैनात कर देंगे.
चीन की हरकत पर है पैनी नजर
इस इंटरव्यू ने जब उनसे पूछा गया कि चीन की वायुसेना बातचीत से ठीक पहले क्यों उकसावे की कार्रवाई करती है तो उन्होंने कहा कि वो किसी एक कारण को प्वाइंट नहीं कर सकते हैं कि वो ऐसा क्यों करते हैं लेकिन हम उनकी हरकतों पर नजर रखे हुए हैं और जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि गलवान घाटी की घटना के बाद से पूर्वी लद्दाख इलाके की सीमा पर हमने रडार तैनात करना शुरू कर दिया है.
वायुसेना में सतह से हवा में मार करने वाले हथियार भी बढ़े
चौधरी ने कहा कि वायु सेना ने उत्तरी सीमाओं पर सतह से हवा में मार करने वाले हथियार क्षमताओं को भी बढ़ाया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि एस 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के साथ साथ चीन से लगी सीमा पर तैनात किया जा रहा है. उन्होंने चीन घुसपैठ पर बात करते हुए कहा कि पूर्वी लद्दाख सेक्टर में सीमा के साथ रडार सिस्टम तैनात करना शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही चीनी विमान और गतिविधि पर भारतीय वायुसेना कड़ी निगरानी रखती है.
-एजेंसी