गुयाना-वेनेजुएला के बीच जारी सीमा विवाद पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि ‘हम नजदीक पर इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। हमें जानकारी है कि गुयाना-वेनेजुएला सीमा विवाद इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में विचाराधीन है। हमारा मानना है कि मामले को शांतिपूर्वक सुलझाया जाना चाहिए। हम दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर हुई राजनयिक स्तर की बातचीत का स्वागत करते हैं।’
बता दें कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पड़ोसी देश गुयाना द्वारा नियंत्रित तेल समृद्ध क्षेत्र एस्सेक्विबो पर कब्जा करने की योजना पर आगे बढ़ रहे हैं। मादुरो ने देश की तेल कंपनियों को वहां से तेल निकालने के लिए लाइसेंस जारी कर दिए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच जारी सीमा विवाद गहरा गया है।
वहीं गुयाना ने अपने रक्षा बलों को अलर्ट कर दिया है। बता दें कि एस्सेक्विबो एक सदी से भी अधिक समय से गुयाना और उससे पहले ब्रिटिश गुयाना के अधिकार में है लेकिन वेनेजुएला इस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, वेनेजुएला का दावा है कि एस्सेक्विबा उसका हिस्सा है। एस्सेक्विबो में तेल का भंडार है। यही वजह है कि दोनों देशों में इसे लेकर विवाद बढ़ गया है।
Compiled: up18 News