थाईलैंड: एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट्स ने जीते तीन गोल्ड

SPORTS

वहीं अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर दौड़ 3.41.51 सेकेंड में पूरा कर भारत को दिन का दूसरा गोल्ड दिलाया।
वहीं भारत को तीसरा गोल्ड त्रिपल जंप में अब्दुल्ला अबु बकर ने दिलाया। उन्होंने 16.92 मीटर की जंप लगाई। इनके अलावा ऐश्वर्या मिश्रा ने 400 मीटर दौड़ में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता।

ज्योति ने हिट में 13 सेकेंड से भी लिया कम समय

इससे पहले ज्योति ने हिट में 12.98 सेकेंड का समय निकालकर फाइनल में प्रवेश किया था। ज्योति याराजी पहली बार एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लिया है।

ज्योति ने इस चैम्पियनशिप से पहले 12.84 सेकेंड के समय में रेस को पूरा चुकी हैं। वहीं इस सीजन में वह कई बार 13 सेकेंड का समय निकाल चुकी हैं। इस चैम्पियनशिप भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले पहले दिन भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला था।

पहले दिन 10 हजार मीटर दौड़ में अभिषेक पाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

वहीं बुधवार को एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन अभिषेक पाल ने 10 हजार मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने इस दौड़ को 29:33.36 सेकेंड में पूरा किया था। वहीं जापान के रेन तजावा ने 29:18.44 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड जीता था। जबकि कजाकिस्तान के शैड्रैक किमुताई ने 29:31.63 सेकेंड के समय के साथ सिल्वर मेडल जीता।

-Compiled: up18 New