नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ को लेकर भारतीय वायुसेना ने जारी की अधिसूचना

Career/Jobs

नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ को लेकर भारतीय वायुसेना ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार चार साल की ड्यूटी पूरी करने के बाद ज़रूरत के हिसाब से कुछ अग्निवीरों को वायुसेना के रेगुलर काडर में भर्ती होने का मौका मिल सकता है. ये संख्या इस स्कीम के तहत भर्ती हुए कुल जवानों की संख्या की 25 फ़ीसदी होगी.

सरकार की ओर से पहले ही ये बताया गया है कि इस स्कीम के तहत भर्ती के लिए साढ़े 17 साल से 21 साल के युवा योग्य हैं. अग्निवीरों को साल की 30 छुट्टियां मिलेंगी और इसके अतिरिक्त मेडिकल लीव भी दी जाएगी, जो चिकित्सकों की सलाह पर मिलेगी. इसके साथ ही चार साल की अवधि पूरी होने से पहले इन युवाओं को नौकरी छोड़ने की इजाज़त नहीं होगी. हालाँकि, कुछ अपवादों में इसकी इजाज़त दी जा सकती है.

इस दौरान युवाओं को 30 हज़ार रुपये प्रति माह वेतन के तौर पर मिलेंगे और हर साल इसमें बढ़ोतरी भी होगी. इसके अतिरिक्त रिस्क, ड्रेस और ट्रैवल अलाउंस भी दिया जाएगा. अग्निवीरों को प्रोविडेंट फ़ंड में राशि जमा नहीं करानी होगी और न तो उन्हें नौकरी पूरी होने पर ग्रैच्युटी का लाभ मिलेगा.

-एजेंसियां