भारत ने रविवार को फलस्तीनियों के लिए करीब 6.5 टन मेडिकल सहायता और 32 टन राहत सामग्री भेजी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह मदद भारतीय वायु सेना के सी-17 हवाई जहाज से भेजी गई है. विमान के जरिए मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे पर सामान पहुंचाया गया है.
फलस्तीनियों को भेजी जा रही मदद में जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, टैंट, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, पानी को साफ करने वाली टैबलेट्स जैसे जरूरी चीजें शामिल है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फलस्तीन प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की थी.
पीएम मोदी ने ग़ज़ा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया था और कहा था कि भारत फलस्तीनियों को मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा.
Compiled: up18 News