कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि इटालिया ने पीएम मोदी की मां के बारे में भी टिप्पणी की, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा, “गोपाल इटालिया ने जातिगत टिप्पणी की. ये न तो गुजरात बर्दाश्त करेगा और न ही हमारा देश.”
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी. मां तो मां होती है, चाहे किसी की भी हो. वो कुमाता नहीं होती है. पूत, कपूत हो सकता है. वो 100 साल की महिला, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, उसके बारे में टिप्पणी की. कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है.”
गोपाल इटालिया के कुछ वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसमें वो पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इटालिया को तलब भी किया था. गोपाल इटालिया को कुछ देर के लिए दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया था.
-एजेंसी