कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए यूपी पुलिस के लिए नए निर्देश जारी

Regional

1- एडीजी एलओ के यहां जारी किए गए पत्र में सभी पुलिस कार्मिकों को मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी निर्देशित किया गया है।

2- सभी पुलिस कार्मिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण (प्रथम, डबल व बूस्टर डोज) कराने के लिये भी कहा गया है।

3- कमिश्नरेट व जिलों में उपलब्ध सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम को चेक कराकर पुनः प्रभावी रूप से क्रियाशील कराने के निर्देश दिए गए हैं। नये पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के लिए स्थान चिन्हीकरण की कार्यवाही अविलम्ब कराने के लिये कहा गया है। साथ ही इस सम्बन्ध में अद्यतन स्थित से इस मुख्यालय को अवगत कराने के लिये भी कहा गया है।

4- वहीं इन्ट्रीगेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर ( ICCC) पर जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस कर्मियों को भी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

5- भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टैसिंग का पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, कल सीएम योगी ने टीम 9 के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी। बैठक में सीएम योगी ने जहां जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं लोगों से भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की भी अपील की है।

इसी क्रम में अब अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस के कार्मिकों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

Compiled: up18 News