वाराणसी में एक शराब करोबारी ने तांत्रिक के कहने पर पत्नी और तीन मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। 45 वर्षीय आरोपी राजेंद्र गुप्ता की पत्नी नीतू गुप्ता (42), बेटा नवनेंद्र (25), सुबेंद्र (15) और बेटी गौरांगी (16) के शव को उठाते वक्त पुलिस के हाथ कांप गए। लेकिन आरोपी की संवेदना वारदात के बाद भी नहीं जगी और मौके से फरार हो गया। कुछ ही घंटे बाद पास के एक गांव से उसका भी शव मिला। यूपी में तांत्रिकों के चक्कर में अपनों के कत्ल की यह पहली वारदात नही है। करीब हर रोज किसी न किसी जिले से इस तरह के खौफनाक घटना की खबर सामने आ रही है।
पुलिस के मुताबिक भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदौनी निवासी राजेंद्र गुप्ता देसी शराब का ठेका संचालित करता है। उसका मकान काफी बड़ा है और इसमें करीब 20 किराएदार रहते हैं। दूसरी शादी करने की बात पर उसका अक्सर पत्नी से झगड़ा होता रहता था। सोमवार को भी उसका इसी बात पर पत्नी से विवाद हुआ था। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र काफी समय से किसी तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक ने उसे बताया था कि पत्नी और बच्चे ही उसके तरक्की की राह में बांधा बन रहे हैं। इसपर सोमवार रात उसने पत्नी और तीनों बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी।
राजेंद्र वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। मंगलवार दोपहर तक नीतू और बच्चे कमरे से बाहर नहीं आए तो किराएदारों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो खून से लथपथ तीनों का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ ही घंटे बाद पुलिस को बगल के गांव से राजेंद्र का भी शव मिला। उसके सिर में गोली लगने से मौत हुई है। आशंका है कि परिवार की हत्या के बाद उसने भी आत्महत्या कर ली।
आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र ने अपने पिता की हत्या कर दी थी। इसके अलावा एक साथी गार्ड के साथ मिलकर उसने कई अन्य हत्याओं को भी अंजाम दिया है। हत्या के जुर्म में वह जेल में था और शायद जमानत पर रिहा होकर आया था। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि नीतू राजेंद्र की दूसरी पत्नी थी।
पहली पत्नी के साथ क्या हुआ और अब वह कहां है इस बारे में पुलिस को अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लोगों ने बताया कि सोमवार रात देर रात तक पटाखे दग रहे थे। राजेंद्र ने इसी बीच गोली चलायी जिसे लोग पटाखे की आवाज समझकर घटना को भांप नही पाए। फिलहाल पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से सुबूत जुटा रही है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.