यूपी कि राजधानी लखनऊ में युवती को बंदूक हवा में लहराते हुए रील बनाने का वीडियो हुआ वायरल, UP पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

स्थानीय समाचार

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में सड़क पर एक युवती हाथ में बंदूक लेकर रील बनाती नजर आ रही है। इस मामले में यूपी पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में युवती ऑरेंज कलर का सलवार सूट पहनी हुई है। हाईवे पर हाथ में पिस्तौल लेकर हवा में लहराती हुई नजर आ रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस के आधिकारिक अकाउंट ने इसके कमेंट सेक्शन में लखनऊ पुलिस को टैग किया है। मामले में गौर करने का निर्देश दिया है। जिसके जवाब में लखनऊ पुलिस ने लिखा है कि संबंधितों को मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

-एजेंसी