आगरा: पहले चरण में आगरा में भी मतदान हो रहा है, जिसके चलते आम यात्री को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के न चलने से आम यात्रियों को अपने गंतव्य या फिर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक पैदल ही कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है तो वहीं मतदान के कारण यूपी रोडवेज की अधिकतर बसें चुनावी ड्यूटी में लगा दी गई हैं, जिससे आम यात्री को अपने गंतव्य के लिए गाड़ियां मुश्किल से मिल रही हैं।अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों को बस स्टैंड रोड पर घंटों इंतजार करना पड़ा है।
ईदगाह बस स्टैंड पर यूपी रोडवेज की बसें दिखाई ही नहीं दे रही हैं, जो बसे हैं, वो चुनावी ड्यूटी में लगी हुई हैं। ऐसे में ईदगाह बस स्टैंड बस्सी राजस्थान डिपो की बसें ही नजर आ रही हैं। इन्हीं बसों के माध्यम से यात्रियों को राजस्थान, जयपुर, फतेहपुर सीकरी व अन्य गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। यहां भी बसें घंटों देरी के बाद चल रही हैं। यात्रियों का कहना है कि मतदान के चलते यूपी रोडवेज की बसें तो ईदगाह बस स्टैंड पर दिखाई ही नहीं दे रही हैं। राजस्थान की बसें लगी हैं, वह भी समय से नहीं चल रही है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ईदगाह बस स्टैंड पहुंचे एक यात्री ने बताया कि वह आगरा कैंट स्टेशन पर उतरे थे लेकिन जैसे ही स्टेशन के बाहर निकले, कोई भी वाहन उन्हें नहीं मिला। उन्हें ईदगाह बस स्टैंड आना था तो लगभग डेढ़ किलोमीटर उन्हें पैदल ही तय करना पड़ा।मतदान के चलते ट्रांसपोर्टेशन नहीं चल रहे हैं, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर पहुंचे तो उन्हें दिल्ली जाना है लेकिन दिल्ली की कोई भी बस यहां पर नहीं है। जयपुर और राजस्थान के लिए बसें हैं, वह भी राजस्थान रोडवेज की हैं।