उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में नियमों को ताक पर रखकर चहेते ट्रैकमेंटेनरो को अल्ट्रा सोनिक विभाग में की पोस्टिंग, नहीं निकाला नोटिफिकेशन

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में नियमों को ताक पर रखकर चहेते ट्रैकमेंटेनरो को अल्ट्रा सोनिक विभाग में की पोस्टिंग, नहीं निकाला नोटिफिकेशन

Regional

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में इंजीनियरिंग विभाग के 19 ट्रैकमेंटेनरो का अल्ट्रा सोनिक फ़्लॉ डिटेक्शन (USFD) विभाग में पोस्टिंग कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए किसी कर्मचारी से सहमति नहीं मांगी गई और न ही कोई नोटिफिकेशन निकाला गया। लखनऊ मंडल के इंजीनियरिंग विभाग में कोई भी भर्ती आती हैं तो कोई न कोई धांधली जरूर होती है।

कर्मचारियों का कहना है कि पोस्टिंग करने से पहले एक नोटिफिकेशन जारी कर सभी ट्रैकमेंटेनरो को आवेदन देने का मौका मिलना चाहिए था। इसके उपरांत टेस्ट लेकर योग्य कर्मचारियों को नियुक्त करना चाहिए था। परन्तु मंडल अभियंता ट्रैक द्वारा नियमों को ताक पर रख कर चहेते ट्रैकमेंटेनरो को पोस्ट कर दिया गया है। जिस प्रकार ये पोस्टिंग हुई है इसमें भ्रष्टाचार से इनकार नहीं किया जा सकता है।

कर्मचारियों ने मांग की है कि इस नियुक्ति को रद्द कर साफ सुथरा ढंग से कर्मचारियों को चयनित किया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि इस मुद्दे पर मंडल रेल प्रबंधक व वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय को संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

-एजेंसी