महाराष्ट्र में PM मोदी बोले, कांग्रेस जानबूझकर हिंदुओं के बीच नफरत की आग जलाए रखना चाहती है

Exclusive

प्रधानमंत्री की तरफ से मुस्लिम जातियों की बात करना बीजेपी की राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हिंदुओं को जातियों में बांटने की षडयंत्रकारी कोशिशों का आरोप लगाया और कहा कि सत्ता में लौटने के लिए यह पार्टी हिंदू समाज में जहर बो रही है।

कांग्रेस ने बनाया हिंदुओं को लड़ाने का फॉर्म्युला: मोदी
मोदी महाराष्ट्र में 76 अरब रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अगले दिन ही मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाकर जीत हासिल करने का फॉर्मुला ही बना लिया है। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस की हिंदू विरोधी चाल को समझ चुके हैं, इसलिए उसे सबक भी सिखा रहे हैं। पीएम बोले, ‘कांग्रेस ने सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन हरियाणा की जनता ने दिखा दिया कि वो अब कांग्रेस और अर्बन नक्सल के नफरती षडयंत्रों का शिकार नहीं होने वाले।’

मोदी ने कहा कि बांटो और राज करो की राजनीति को कांग्रेस पार्टी ने हथकंडा बना लिया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस हमेशा बांटो और सत्ता पाओ के फॉर्म्युले पर चली है। कांग्रेस ने बार-बार ये सिद्ध किया है कि वह एक गैर-जिम्मेदार दल बन गया है। वह अब भी देश को बांटने के लिए नए-नए नैरेटिव गढ़ रही है। कांग्रेस समाज को बांटने का फॉर्म्युला लाती रहती है।’ मोदी ने कांग्रेस पर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस देश के मतदाताओं को गुमराह करने से बाज नहीं आ रही है। कांग्रेस का फॉर्म्युला साफ है कि मुसलमानों को डराते रहो, उनको भय दिखाओ, उनको वोट बैंक में कन्वर्ट करो, उनको मजबूत करो।’

मुसलमानों की जातियों पर कांग्रेस से पहली बार कड़ा सवाल

इसके बाद पीएम ने जो कहा, वह मुस्लिम वोट बैंक के लिए किसी भी सीमा को लांघने को तैयार कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के लिए बड़ी चिंता का सबब बन सकता है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस आखिर मुस्लिम जातियों की बात क्यों नहीं करती है? उन्होंने कहा, ‘मोदी ने कांग्रेस के एक भी नेता ने आज तक कभी नहीं कहा कि हमारे मुस्लिम भाई-बहनों में कितनी जातियां होती हैं। मुस्लिम जातियों की बात आते ही कांग्रेस नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठ जाते हैं। लेकिन जब भी हिंदू समाज की बात आती है तो कांग्रेस उनकी चर्चा जाति से ही शुरू करती है। कांग्रेस की नीति है, हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाओ। कांग्रेस जानती है कि हिंदू जितना बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा।’

मोदी ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर हिंदुओं के बीच नफरत की आग जलाए रखना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस किसी भी तरीके से हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है ताकि वो उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकती रहे। भारत में जहां भी चुनाव होते हैं, वहां कांग्रेस यही फॉर्म्युला लागू करती है। अपना वोट बैंक पक्का करने के लिए कांग्रेस समाज में जहर घोलने के हर हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस पूरी तरह से साम्प्रदायिक और जातिवाद का चुनाव लड़ती रहती है। हिंदू समाज को तोड़कर उसे अपनी जीत का फॉर्म्युला बनाना, यही कांग्रेस की राजनीति का आधार है। कांग्रेस भारत के सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना का दमन कर रही है, सनातन परंपरा का दमन कर रही है।’

नफरत के हथकंडे से सत्ता में आना चाहती है कांग्रेस: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता में आने के लिए बेताब कांग्रेस नफरत फैलाने को ही अपना हथकंडा बना लिया है। उन्होंने कहा, ‘जिस कांग्रेस ने देश पर इतने वर्षों तक राज किया, वो सस्ता में वापसी के लिए इतनी बेचैन है कि हर रोज नफरत की राजनीति कर रही है। कांग्रेस की पुरानी पीढ़ी के नेता भी बेबस हैं, असहाय हैं कि उनकी इस पार्टी की क्या स्थिति हो गई है। कांग्रेस की यह स्थिति होने वाली है, कांग्रेस नफरत फैलाने की सबसे बड़ी फैक्ट्री बनने वाली है, यह गांधीजी ने आजादी के बाद ही समझ लिया था। इसीलिए गांधीजी ने कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए। कांग्रेस खुद खत्म नहीं हुई, लेकिन आज देश को खत्म करने पर तुली हुई है। इसलिए हमें सावधान रहना है, सतर्क रहना है।’

फिर पीएम ने महाराष्ट्र की जनता से भी हरियाणा के मतदाताओं की तरह ही कांग्रेस के नफरती एजेंडे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र के मतदाता भी कांग्रेस को सबक जरूर सिखाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरा पक्का विश्वास है, समाज को तोड़ने का आज जो कोशिश हो रही है, ऐसी हर साजिश को महाराष्ट्र के लोग नाकाम करके रहेंगे। महाराष्ट्र के लोगों को देश के विकास को सर्वोपरि रखते हुए एकजुट होकर बीजेपी-महायुति के लिए वोट करना है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें नागपुर के बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर इंटरनैशनल एरपोर्ट में सुविधाओं के विस्तार, शिरडी में नए इंटिग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स मुंबई के साथ-साथ विद्या समीक्षा केंद्र महाराष्ट्र की परियोजनाएं शामिल हैं। महाराष्ट्र में इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। हरियाणा में जीते के बाद बीजेपी का हौसला सातवें आसमान पर है तो कांग्रेस में मायूसी का माहौल है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.