Lucknow Triple Murder : बेखौफ दबंगों ने दिनदहाड़े तीन लोगों को गोलियों से भूना,जमीन पैमाईश को लेकर था विवाद

यूपी की राजधानी लखनऊ में जमीन पैमाईश को लेकर बेखौफ दबंगों ने दिनदहाड़े तीन लोगों को गोलियों से भूना

Crime

यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद मोहम्मद नगर में जमीन की पैमाईश को लेकर बड़ा खूनी खेल हो गया। इसमें दंपति और बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें फरदीन (55), हंजला पत्नी फरदीन (40) और ताज खा पुत्र फरदीन (20) की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार हंजला की गोली लगने से मौके पर भी मौत हो गई। कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक मोहम्म्द नगर में रहने वाले फरदीन का परिवार के ही लल्लन से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

शुक्रवार को लल्लन और उसके साथियों का वीर फरदीन से विवाद हुआ। विवाद के दौरान लल्लन और उसके साथियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से फरदीन उसकी पत्नी और एक ताज नाम के युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम राहुल राज और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे पड़ताल शुरू कर दी है।

-एजेंसी