कौशांबी में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, लोकतंत्र नहीं…बल्‍कि गांधी परिवार खतरे में है

National

अमित शाह यहां शुक्रवार को कौशांबी महोत्सव के आगाज में पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘अभी कल ही संसद समाप्त हुई। आजादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया। राहुल गंधी इस सज़ा को चुनौती दें। आपने संसद के वक्त को बली चढ़ा दिया है।’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘सोनिया जी हों, राहुल जी हों या कोई भी हों मोदी जी को गाली गलौज के कीचड़ के अंदर कमल को और मजबूत कर खिलाया है। यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में। लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में है। आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारद और तुष्टिकरण के 3 नाखूनों में घेर कर रखा था।’

शाह ने कहा कि राहुल बाबा चाहे तो विदेशों में जाकर कितनी भी गाली दें। लेकिन इस बार फिर एक बार भाजपा 300 सीटों से पार होगी। मोदी जी की सरकार फिर से बनने जा रही है। शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहे।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.