रेलवे भर्ती में भ्रष्‍टाचार: लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI की रेड

National

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ CBI ने एक नया केस फ़ाइल किया है. इसके अलावा लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़े कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी भी की है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ख़बर के मुताबिक़ 17 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. ये छापेमारी दिल्ली और बिहार दोनों जगहों पर की जा रही है.

एजेंसी की ख़बर के मुताबिक़ लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती पर भ्रष्टाचार के मामले में नया केस दर्ज किया गया है.

सूत्रों के हवाले से न्यूज़ एजेंसी ने ख़बर दी है कि लालू यादव के ख़िलाफ़ ‘रेलवे नौकरी घोटाले के लिए जमीन’ से जुड़े मामले में मामला दर्ज़ किया गया है.

राजद नेता ने दी प्रतिक्रिया

राजद के प्रधान महासचिव और उजियारपुर के विधायक आलोक मेहता ने बीबीसी से बातचीत में सीबीआई की इस पूरी कार्रवाई को ‘गंदी और बदले की राजनीति’ कहा है.

उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई पहले भी होती रही है, लेकिन जब डीए मामले (आय से अधिक संपत्ति) में लालू प्रसाद को बरी किया जा चुका है तो सारे सवाल ख़त्म हो जाने चाहिए.

अप्रैल महीने में झारखंड हाईकोर्ट से मिली थी ज़मानत
पशुपालन घोटाले के कई मामलों में अप्रैल महीने में झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को ज़मानत दे दी थी.
उन्हें यह ज़मानत 10 लाख के निजी मुचलके पर मिली थी.

-एजेंसियां