बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में नीतीश सरकार के मंत्री अपने विभाग के अधिकारियों को चोर और खुद को उनका सरदार बता रहे हैं. कैमूर में एक सभा में उन्होंने किसानों के बीच यह बात कही.
सुधाकर सिंह ने कहा, ‘‘डेढ़ दो सौ करोड़ रुपये खा जाता है बीज निगम वाला. कोई ऐसा हमारे (कृषि) विभाग में अंग नहीं है जो चोरी न करता हो. तो इन चोरों का मैं सरदार हूं. अब सरदार ही तो कहलाऊंगा. जब चोरी हो रही है तो हम उसके सरदार हुए. तो आप कम से कम पुतला फूंकते रहेंगे तो मुझे याद रहेगा कि किसान नाराज़ हैं मुझसे. अगर खोखले बन जाएंगे तो लगेगा सब ठीक चल रहा है.’’
उन्होंने कहा, लोहियाजी ठीक कहकर गए थे कि जब संसद आवारा हो जाए तो जनता को सड़कों पर उतरना चाहिए. आप भी सड़कों पर उतरा कीजिए.
उन्होंने किसानों से कहा, ‘‘आप बाकायदा टाइम-टाइम पर सड़क पर उतरते रहेंगे तो… मैं ही अकेले सरकार नहीं हूं, मेरे ऊपर भी बहुत लोग हैं, तो जब आप सब मिलकर बोलेंगे तभी उन लोगों के कान में आवाज़ जाएगी, जो कान में तेल डालकर बैठे हुए हैं.’’
-एजेंसी