अमेरिका में एक बार फिर से ट्रंप सरकार, अपने संबोधन में बताया जनता की जीत

Exclusive

संबोधन की क्या रहीं बड़ी बातें

डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के इस बड़े कार्यक्रम में अमेरिकावासियों से बड़े-बड़े वादे किए। उन्होंने इस जीत को अमेरिका की जनता, अमेरिका के हर नागरिक की जीत बताया। उन्होंने इस जीत के लिए अमेरिका वासियों धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा कि मेरी हर सांस अमेरिका के लिए है। मैं आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हमें स्विंग स्टेट से साथ मिला। वहां के लोगों को हमें प्यार मिला। ये अमेरिका वासियों की जीत है। अगले 4 साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सीनेट में जो जीत हुई है वो अविश्वनीय है। अमेरिका में पहली बार ऐतिहासिक बदलाव आया है। ये अमेरिका के इतिहास की सबसे शानदार जीत है। ट्रंप ने अपनी जीत के लिए पत्नी मेलानिया ट्रंप का भी धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा कि सीनेट पर हमारा कंट्रोल वापस हुआ हमारे लिए इतना ज्यादा समर्थन… आज से पहले ऐसा नजारा मैंने नहीं देखा है। ट्रंप ने कहा कि हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे। हम देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे।

कमला हैरिस को भी दी बधाई

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कमला हैरिस को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के लिए डेमोक्रेट्स के प्रदर्शन के लिए वो उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई देते हैं।  बता दें कि कमला हैरिस ट्रंप से काफी पिछड़ गई हैं। दोपहर डेढ़ बजे (भारतीय समय) तक ट्रंप के 277 इलेक्टोरल वोट्स के मुकाबले हैरिस के पास सिर्फ 226 वोट ही रहे।

एलन मस्क की जमकर तारीफ की

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थक और टेस्ला CEO एलन मस्क की भी अपने भाषण में जमकर तारीफ की। एलन मस्क का नाम लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें भी इस जीत की बधाई दी। साथ ही उनके चुनाव अभियान में दिए योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।

रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को 277 इलेक्टोरल वोट के साथ ही चुनाव में बहुमत भी मिल गया है और उनका अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। ट्रंप की एक बार फिर व्हाइट हाउस में वापसी होने वाली है।

इस दिन लेंगे शपथ

ट्रंप की जीत के साथ ही कई लोगों के मन में यह सवाल आना भी स्वाभाविक है कि वह किस दिन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। ट्रंप की शपथ ग्रहण के लिए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह आयोजन अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग (US Capital Building) में होगा, जो अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. (Washington D.C.) में स्थित है।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.