आगरा: गुर्जा शिवलाल में होमगार्ड कमांडेंट ने अमृत सरोवर के तहत किया गया वृक्षारोपण

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जा शिवलाल में अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत तालाब किनारे जिला होमगार्ड कमांडेंट आगरा ने ब्लाक प्रमुख के साथ वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षों के प्रति जागरूक किया।

जानकारी के अनुसार केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जल एवं पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति वृक्षारोपण कर होमगार्ड विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। जिसका अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक प्रत्येक जनपदों में कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जा शिवलाल में अमृत सरोवर के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला कमांडेंट होमगार्ड आगरा संतोष कुमार एवं ब्लाक प्रमुख पिनाहट सत्यवीर सिंह भदोरिया ने गांव के तालाब किनारे वृक्षारोपण किया।

साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने वृक्षारोपण को लेकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया के सभी ग्राम पंचायतों में तालाबों किनारे वृक्षारोपण किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगेंगे तो पर्यावरण को बचाने में सहयोग मिलेगा। वृक्ष हमारे जीवन में अहम भूमिका रखते हैं।

इस दौरान नीम ,आमला, सागौन, शीशम, बरगद, पीपल, औषधियों से संबंधित वृक्ष लगाने के लिए लोगों से अपील की गई। इस दौरान थाना प्रभारी पिढौरा अनिल कुमार, वीओ रोहन सिंह,ग्राम पंचायत प्रधान रतिमंत बघेल, पंचायत सचिव गोपाल प्रताप सिंह,ओमकार शर्मा, बेद प्रकाश बघेल, अवनीश धनगर,अजव सिंह वर्मा सहित होमगार्ड एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

-up18news