एक्शन में आगरा पुलिस, सट्टा माफियाओं के गिरोह का किया पर्दाफ़ाश, 8 गिरफ्तार 9 की तलाश जारी

Crime

आगरा: आपको बता दें एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आगरा में चार्ज लेने के बाद पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं यमुना और चंबल के बीहड क्षेत्र में हेलो गैंग की भांति बाह क्षेत्र में सट्टा माफियाओं ने अपनी जडें जमा ली थी। एसएसपी के आदेश के बाद रविवार को बाह पुलिस ने सट्टा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। पता चला कि सट्टा गिरोह चौरंगा बीहड का राहुल और कस्बा बाह का सुुभाष अवैध कारोबार कर रहा है। चौरंगा बीहड़ में एक मकान के अंदर पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी की, जहां पर सट्टे की गद्दी लगाकर अलग-अलग खाईबाडी का का 8 लोगों द्वारा सट्टा लगाया जा रहा था।

पुलिस सभी को गिरफ्तार किया और मौके से 8 पर्चा, 8 पेन, 35 हजार 150 रुपए, 7 मोबाइल फोन बरामद सहित एक अभियुक्त शशि से अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने सट्टा माफियाओं के मोबाइलों को पूरी तरह से चेक किया जिसमें अन्य सट्टा चलाने वाले 9 लोगों के नाम प्रकाश में आए। पुलिस सभी 8 पकड़े हुए सट्टा माफियाओं को लेकर थाने पहुंची।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम राहुल शर्मा पुत्र राम अवतार शर्मा निवासी गांव चौरंगा बीहड़, गौरव पुत्र हरकिशन निवासी कांधरपुरा थाना जैतपुर, हर्ष पैगोरिया पुत्र भरत पैगोरिया निवासी कस्बा बाह, गिरीश पुत्र विनोद कुमार निवासी प्याररमपुरा थाना जैतपुर, संजीव उर्फ पप्पी पुत्र श्री कृष्णा गुप्ता निवासी गली कल्याण सागर कस्बा बाह, योजित उर्फ छोटू पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी मोहल्ला गंज कस्बा बाह, सुभाष पुत्र गौरीशंकर सविता निवासी मोहल्ला गंज कस्बा बाह, शशि कुमार पुत्र सियाराम यादव निवासी महुआ साला थाना खेड़ा राठौर बताया। पुलिस ने सट्टे की कमर तोड़ने के लिए गिरफ्तार 8 सट्टा माफिया सहित 9 अन्य सट्टा माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्जकर सोमवार शाम को जेल भेज दिया है।

9 अन्य सट्टा माफियाओं की गिरफ्तारी के प्रयास जारी

मुकदमे में बांछित अन्य 9 सट्टा माफिया दुर्गेश शर्मा निवासी विक्रमपुर थाना बाह, भोलू भदोरिया निवासी गांव रुदमुली थाना बाह, गोपी उर्फ ज्ञानी पुत्र नंदकिशोर निवासी गली कल्याण सागर कस्बा बाह, सोनू निवासी रुदमुली थाना बाह राघव पुत्र बच्चू निवासी पीएसी कोठी कस्बा बाह, सनी निवासी अज्ञात, शेखर निवासी सुनट्टी कस्बा बाह, छोटू पुत्र सहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला सराय कस्बा बाह, अमर सिंह निवासी जैन नगर कस्बा बाह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।