पाकिस्‍तान के गृह मंत्री का बयान, जल्‍द गिरफ़्तार कर लिए जाएंगे इमरान खान

INTERNATIONAL

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान ख़ान की अंतरिम ज़मानत की अवधि ख़त्म होते ही उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

पीटीआई के दूसरे लॉन्ग मार्च से पहले पेशावर हाई कोर्ट ने दो जून को इमरान ख़ान की बेल को 50 हज़ार रुपये के मुचलके पर तीन सप्ताह के लिए बढ़ा दिया था. अपनी गिरफ़्तारी की आशंका को देखते हुए इमरान ख़ान पेशावर हाई कोर्ट पहुँचे थे.

ट्विटर पर राणा सनाउल्लाह ने लिखा कि हिंसा, दंगे, राजद्रोह, हथियारबंद हमलों सहित दो दर्जन से अधिक मामलों में इमरान ख़ान का नाम है.

उन्होंने लिखा कि इमरान ख़ान के बनी गला आवास की सुरक्षा में लगे कर्मी ही 25 जून को उनकी ज़मानत की मियाद ख़त्म होते ही ख़ान को गिरफ़्तार करेंगे.

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इमरान ख़ान पर सवाल उठाते हुए कहा, “एक लोकतांत्रिक समाज में ऐसा शख्स किसी राजनीतिक पार्टी का प्रमुख कैसे हो सकता है, जो लोगों को भड़काता हो और जिसके मन में नैतिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति ज़रा सा भी सम्मान का भाव न हो.”

-एजेंसियां