इमरान ख़ान ने कहा, पाकिस्तान में अगले साल हो सकते हैं आम चुनाव

INTERNATIONAL

पीटीआई चीफ़ इमरान ख़ान को अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद 10 अप्रैल, 2022 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

इसके बाद से वो पाकिस्तान में चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं और देशभर में रैलियां करके अपने लिए जनसमर्थन बढ़ा रहे हैं

सरकार पर दबाव बनाने के इरादे से इमरान ख़ान लगातार पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा विधानसभाओं को भंग करने की बात कर रहे हैं.

पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक़, इमरान ख़ान ने ये भी कहा है कि वह नए सत्ता प्रतिष्ठान (सेना) के संपर्क हैं.

इससे एक दिन पहले इमरान ख़ान ने कहा था कि उनके मुताबिक़ पाकिस्तान में मार्च या अप्रैल में चुनाव हो सकते हैं.

इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई पंजाब में पीएमएल (क्यू) के साथ सरकार चला रही है जिसके मुख्यमंत्री परवेज़ इलाही हैं.

पीएमल (क्यू) के पास सिर्फ़ दस सीटें हैं और वह सार्वजनिक रूप से इमरान ख़ान का समर्थन कर रही है लेकिन परवेज़ इलाही पंजाब विधानसभा को भंग करने की तारीख़ आगे बढ़ाने की मांग करते दिख रहे हैं.

Compiled: up18 News