बेरोजगारी से परेशान चीन के युवा कूड़ेदान में फेंक रहे हैं अपनी डिग्री

INTERNATIONAL

अपनी डिग्री फेंक रहे हैं कूड़ेदान में

अक्सर ही देखा जाता है कि जब लोग अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लेते हैं, तब खुशी में अपनी ग्रेजुएशन हैट हवा में उछालते हैं। कुछ लोग अपनी डिग्री भी हवा में उछालते हैं। पर हाल ही में चीन में एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। चीन की कई यूनिवर्सिटीज़ से ग्रेजुएट होने वाले युवा जश्न मनाने की जगह अपनी डिग्री को कूड़ेदान में फेंक रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके ऐसा करने की तस्वीरें देखी जा रही हैं।

चीन में बढ़ती बेरोजगारी से निराश हैं युवा

चीन में युवा बेरोजगारी तेज़ी से बढ़ रही है। चीन की तरफ से कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट शेयर की गई थी। उस रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने चीन में बेरोजगार युवाओं का आंकड़ा बढ़कर 20.8% हो गया है। यानी कि चीन में 20.8% युवाओं के पास नौकरी नहीं है। यह एक रिकॉर्ड है।

रिपोर्ट के अनुसार चीन में अप्रैल में युवा बेरोजगारी का आंकड़ा 20.4% था और यह भी एक रिकॉर्ड था। मई में यह आंकड़ा 20.4% से बढ़कर 20.8% हो गया है। युव बेरोजगारी के बढ़ने से चीन में युवा निराश हैं और ग्रेजुएट होने के बाद भी उत्साहित नहीं हैं।

Compiled: up18 News