इमरान खान बोले, पाकिस्तान के साथ जो दुश्मन भी नहीं कर सका, वह जनरल बाजवा ने कर दिखाया

INTERNATIONAL

इमरान खान ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि देश को इस आर्थिक भंवर से कौन निकालेगा.
उन्होंने कहा, “पीटीआई पाकिस्तान की सबसे बड़ी, राष्ट्रीय और संघीय पार्टी है, इसे कमज़ोर करने की कोशिश की गई है. उनका मुंह बंद करने के लिए कोशिश की गई, लेकिन यह बंद नहीं होगा.”

अपने ऊपर लगे मुकदमों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त उन्हें अयोग्य ठहराने के एक सूत्री एजेंडे पर आगे चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि तोशा खाना का मामला जब भी अदालत में जाएगा, यह साबित हो जाएगा कि सब कुछ नैतिक और कानूनी रूप से जायज है.

उन्होंने कहा, “जब विदेशी चंदे के मामले की भी जांच होगी तो यह साफ हो जाएगा कि तहरीक-ए-इंसाफ ही एक ऐसी पार्टी है जिसने ठीक से फंडिंग की है.”

Compiled: up18 News