युद्ध प्रभावित यूक्रेन को IMF देगा 15.6 अरब डॉलर का लोन

INTERNATIONAL

आईएमएफ़ के अनुसार, “रूस के आक्रमण से यूक्रेन की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है जिससे आर्थिक गतिविधियां पिछले साल लगभग 30 प्रतिशत कम हो गई है. इससे उसकी पूंजी नष्ट हुई और वहां ग़रीबी बढ़ी है.”

48 महीनों की इस एक्सटेंडेड फंड फ़ैसिलिटी को आईएमएफ़ के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है.

आईएमएफ़ की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने एक बयान में कहा, “चार साल के इस नए कार्यक्रम का उद्देश्य मैक्रोइकोनॉमिक और वित्तीय स्थिरता लाने के अलावा युद्ध के कारण तबाह हुए अहम संरचनात्मक ढाचे में सुधार लाना भी है.”

आईएमएफ ने ‘असाधारण रूप से गंभीर अनिश्चितता’ का सामना करने वाले देशों के लिए कर्ज़ देने में हाल में नियमों में बदलाव किया है.

Compiled: up1 News