IIT रुड़की के वैज्ञानिकों ने कहा, तुर्की का भूकंप भारत के लिए भी सतर्कता का सबक

National

आईआईटी वैज्ञानिक मनीष सिरखण्डे का कहना है कि पहाड़ों में भी भवनों को अब भूकंपरोधी बनाया जा रहा है, ताकि भूकंप के समय कोई जानमाल नुकसान से बचा जा सके. भवनों का डिजाइन इस तरह किया जाना चाहिए कि भले भवन डेमेज हो जाए मगर उसकी छत ना गिरे. तुर्की में मकानों के छत गिरने से ही नुकसान हुआ है.

वहीं आईआईटी के वैज्ञानिक भूकंप को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. बड़े भूकंप के समय डेमेज सिस्टम को कैसे रोका जा सकता है. इसलिए वैज्ञानिक लगातार भूकंप को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. आईआईटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप आने से रोका नहीं जा सकता है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने से जानमाल के नुकसान से बचाया जा सकता है.

आईआईटी रुड़की भूकंप को लेकर लगातार काम कर रहा है. गढ़वाल और कुमाऊं में सायरन भी लगाए गए है जो कि भूकंप के समय काफी फायदेमंद हो सकते हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों के सतर्क रहने पर भूकंप से बचा जा सकता है. तुर्की का भूकंप भारत के लिए भी सतर्कता का सबक है. ऐसे में सरकारों को इस ओर ध्यान देना जरूरी है.

Compiled: up18 News