जनवरी महीने में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सार्वजनिक होने और उसके बाद शुरू हुए हंगामे के बावजूद देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का भरोसा अडानी समूह के शेयरों पर बना हुआ है। अडानी समूह पर लग रहे तमाम आरोपों के बावजूद सरकार के स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने मार्च तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों का भाव लगभग आधा होने के बावजूद एलआईसी ने अडानी समूह की इस कंपनी में 3,57,500 शेयरों की खरीदारी की है। अडानी एंटरप्राइजेज में सरकारी बीमा कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 4.26% हो गई है। दिसंबर महमीने में यह 4.23% थी।
एलआईसी ने इस दौरान अडानी एंटरप्राइजेज के अलावे अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस के शेयरों में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। वहीं बीमा कंपनी के समूह के तीन शेयरों अडानी पोर्ट्स, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।
अडानी समूह की कंपनियों में एलआईसी का निवेश जनवरी 2023 के अंत में करीब 30,127 करोड़ रुपये का था। इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर निधाना साधा कि वह अडानी समूह को बचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई पर समूह की कंपनियों में निवेश का दबाव बनाया था।
Compiled: up18 News