नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को अमरोहा लोकसभा सीट से सांसद दानिश अली को सस्पेंड कर दिया है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दानिश अली ने सोशल मीडिया के एक्स पोस्ट पर लिखा कि कि मैं बहन मायावती जी का हमेशा शुक्रगुज़ार रहूंगा कि उन्होंने मुझे बीएसपी का टिकट देकर लोकसभा का सदस्य बनने में मदद की।
मैं बहन मायावती जी का हमेशा शुक्रगुज़ार रहूँगा की उन्होंने मुझे @bspindia का टिकट दे कर लोक सभा का सदस्य बनने में मदद की। बहन जी ने मुझे बसपा संसदीय दल का नेता भी बनाया। मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला। उनका आज का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने अपनी पूरी मेहनत और १/३
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) December 9, 2023
सांसद दानिश अली ने कहा कि बहन जी ने मुझे बसपा संसदीय दल का नेता भी बनाया। उन्होंने कहा कि मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला। उनका आज का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन से बसपा को मज़बूत करने का प्रयास किया है और कभी भी किसी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है। इस बात की गवाह मेरे अमरोहा क्षेत्र की जनता है।
लूट के ख़िलाफ़ भी मैंने आवाज़ उठायी है और उठाता रहूँगा। क्योंकि यही सच्ची जन सेवा है। यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने ये जुर्म किया है, और में इसकी सज़ा भुगतने को तैयार हूँ। मैं अमरोहा की जानता को आश्वस्त करना चाहता हूँ की आप की सेवा में हमेशा हाज़िर रहूँगा।
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) December 9, 2023
दानिश अली ने कहा कि हां मैंने बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध ज़रूर किया है और करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि चंद पूंजीपतियों द्वारा जनता कि संपत्तियों की लूट के ख़िलाफ़ भी मैंने आवाज़ उठायी है और उठाता रहूंगा। क्योंकि यही सच्ची जन सेवा है। दानिश अली ने कहा कि यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने ये जुर्म किया है और में इसकी सज़ा भुगतने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं अमरोहा की जानता को आश्वस्त करना चाहता हूं की आप की सेवा में हमेशा हाज़िर रहूंगा।
Compiled by up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.