इंडिया गठबंधन पर बोले अखिलेश, सहयोगी दलों को साथ लेकर भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करेंगे

Politics

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन इंडिया के बारे में कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य भाजपा को हटाना है। इसलिए हम जब भी किसी गठबंधन में आए सम्मानजनक तरीके से आए हैं। वहीं, बसपा सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबित करने पर उन्होंने कहा कि जब मैं प्रेस कांफ्रेंस में आ रहा था तभी मुझे भी पत्र सर्कुलेट होने की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि ये सब चंडूखाने की गप है।

सपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को निकालने वाले 12 रैट माइनर्स को सम्मानित किया और उन्हें एक-एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर मजदूरों को बचाया है। हम उनका सम्मान करते हैं।

Compiled by up18 News