ICC ने DRS से जुड़े नियमों में किए कई अहम बदलाव, लागू भी हुए

SPORTS

अहम बदलावों में से एक स्टम्पिंग से जुड़े रिव्यू है. नए नियमों के आने के बाद अब अंपायर स्टम्पिंग से जुड़ी अपील पर सिर्फ़ स्टम्पिंग की ही जाँच करेंगे.

अभी तक फ़ील्डिंग टीम जब स्टम्पिंग के लिए डीआरएस लेती थी तो थर्ड अंपायर पहले कैच चेक करते थे. इससे होता ये था कि अगर कैच आउट हुआ तो फिर स्टम्पिंग देखा नहीं जाता था.

अब स्टम्पिंग का डीआरएस लेने पर कैच आउट की विकेट मिलना बंद हो जाएगा. स्टम्पिंग के लिए फ़ील्डिंग टीम को अलग और कैच के लिए अलग अपील करनी होगी.

आईसीसी ने अपने नए संशोधन में कहा है, “ये बदलाव अब स्टंप के लिए सिर्फ़ स्टम्पिंग की ही रिव्यू का विकल्प देंगे. इससे एक ही रिव्यू में आउट देने के अलग-अलग मोड की जांच नहीं होगी.”

-एजेंसी