पर्सनल लाइफ में दखल देने वालों से मुझे नफरत है: जया बच्‍चन

Entertainment

इसके बाद नव्या ने जब जया से पूछा कि जब वह एक्ट्रेस बनीं तो क्या उन्हें पता नहीं था कि ऐसा होगा तो जया ने कहा, ‘नहीं तो ना मैंने कभी ऐसा किया और ना ही कभी इसका समर्थन किया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात से काफी बुरा भी लगता है।’

जया ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि ये आज की बात है, मैं पहले दिन से ऐसी हूं। मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं कि आप मेरे काम के बारे में बात करो। आप कहो कि वह बहुत बुरी एक्टर हैं और इन्होंने बुरी फिल्में की हैं या वह अच्छी नहीं दिखती हैं क्योंकि ये विजुअल मीडिया है। लेकिन इसके अलवा की चीजों से मुझे फर्क पड़ता है।’

ट्रोलर्स को लेकर जया ने कहा, ‘अगर लोग मेरे गुस्से वाले स्टेटमेंट्स को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर डलकर पैसे कमाएंगे तो मुझे फर्क पड़ेगा। आप मेरी फिल्मों, मेरी पॉलिटिक्स को लेकर कमेंट करो, लेकिन मेरे पर्सनल करेक्टर पर आप कभी सवाल नहीं कर सकते। लोग कहते हैं कि वह हमेशा गुस्से में रहती है। गुस्सा किस बात का? जब मै कहीं जा रही हूं तो आप मुझे बीच में रोक कर पर्सनल लाइफ के बारे में कमेंट कर रहे हो। मैं कहीं जा रही हूं तो मेरी फोटोज क्लिक कर रहे हो…क्यों? क्या मैं इंसान नहीं हूं।’

जया ने यह भी कहा कि सेलेब्स के वीडियोज एडिट करके अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर डाल दिए जाते हैं। तो आप लोगों को इस चीज की आजादी है? तो मेरी आजादी का क्या? मुझे पता है लोग कमेंट करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इसका रिएक्शन आएगा और फिर उसका डिस्कशन होगा और फिर तू-तू मैं।

बता दें कि पिछले हफ्ते ही जया और नव्या को साथ में स्पॉट किया गया था। इस दौरान जब फोटोग्राफर्स उनकी फोटोज क्लिक करने लगे तो उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि आप गिरो। आप लोग हो कौन? क्या आप मीडिया से हैं? कौनसी मीडिया से हैं?

जया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इस पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया।

-एजेंसी