तमिलनाडु के तेनकासी में भीषण सड़क हादसा, लॉरी और कार की भिंड़त में सवार 6 लोगों की मौत

Regional

तमिलनाडु पुलिस ने बताया है कि चोक्कमपट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है। तेनकासी एसपी टीपी सुरेश कुमार ने बताया कि तेनकासी के पुलियांगुडी के भगवती अम्मन मंदिर स्ट्रीट क्षेत्र के रहने वाले कार्तिक, वेल मनोज, सुब्रमणि, मनोकरन और बोथिराज सहित छह लोग 27 जनवरी को पुलियांगुडी में बालासुब्रमण्यम स्वामी मंदिर महोत्सव में भाग लिया और फिर कोर्टलम झरने गए थे। 28 जनवरी सुबह जब वह कोर्टालम से अपने गृह नगर लौट रहे थे कि तभी सुबह करीब चार बजे ये हादसा हो गया।

नींद ने ली जान

पुलिस ने बताया कि पुन्नैयापुरम और सिंगिलिपट्टी के बीच पुलियानगुडी के पास गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को नींद आ गई। इसके कारण कार ट्रक से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक के नीचे फंस कर कई मीटर तक घिसटती चली गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया गया।

-एजेंसी