गृह मंत्रालय ने ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ को आतंकी संगठन घोषित किया

National

मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक़ ‘द रेज़िस्टेंस फोर्स’ ऑनलाइल माध्यमों से युवाओं को आतंकरी गतिविधियों के लिए संगठन में शामिल कर रहा है.

साथ ही ये संगठन पाकिस्तान से जम्मू और कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ, हथियारों और ड्रग की तस्करी में भी शामिल रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ ‘द रेज़िस्टेंस फोर्स’ 2019 में बना था जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक छद्म नाम है.

लश्कर-ए-तैयबा को 26/11 के मुबंई हमलों सहित कई आतंकी हमलों में शामिल पाया गया है.

‘द रेज़िस्टेंस फोर्स’ पर आरोप है कि वो जम्मू-कश्मीर के लोगों को संगठन में शामिल होने के लिए सोशल मीडिया पर मनोवैज्ञानिक अभियान चलाता है.

गृह मंत्रालय का कहना है कि शेख सज्जाद गुल इस संगठन का कमांडर है और इसे यूएपीए क़ानून के तहत आतंकी घोषित किया गया है.

सरकार ने जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद आमीन को भी आतंकी घोषित किया है. इस समय पाकिस्तान में रहने वाले आमीन लश्कर-ए-तैयबा के लॉन्चिंग कमांडर माने जाते हैं.

Compiled: up18 News