CRPF के स्थापना दिवस समारोह में बोले गृह मंत्री अमित शाह, ‘वामपंथी उग्रवाद’ समाप्ति की ओर

National

इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘वामपंथी उग्रवाद’ के ख़िलाफ़ अभियान में सीआरपीएफ़ जवानों के सर्वोच्च बलिदान की बहुत बड़ी भूमिका है.

उनके अनुसार, सीआरपीएफ़ ने ‘वामपंथी उग्रवाद’ के ख़िलाफ़ मुश्किल लड़ाई लड़ी और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सफलता हासिल की है.

उन्‍होंने माओवाद प्रभावित इलाक़ों में विकास की राह में आ रही समस्याएं दूर करने का श्रेय भी सीआरपीएफ़ को दिया.

अमित शाह ने बताया कि 2010 की तुलना में हिंसक घटनाओं में अब 76 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि इन वारदातों के कारण होने वाली मौतों में भी 78 प्रतिशत की कमी आई है.

उन्होंने बताया कि उग्रवाद के लिए होने वाली फंडिंग रोकने के लिए एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय सख्ती से काम कर रहे हैं.

Compiled: up18 News